अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के आढा में एनआरसी व सीएए कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना कार्यकम का आयोजन किया गया । जिसके तीसरे दिन एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुईल रहमान ने की।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान विरोधी कानून है, जो सबो के लिए घातक है। इस काला कानून को सरकार वापस ले नही तो पुरे देश में संविधान बचाने के लिए आन्दोलन जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब तक काला कानून समाप्त नही होगी तब लडाई और संघर्षरत रहेगे। पूर्वमंत्री ने कहा एनआरसी व सीएए ,एनपीआर का विरोध संविधान बचाओ आंदोलन है। सभा को संबोधित करते हुए जमुई विधायक सह राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि एनआरसी व सीएए ,एनपीआर कानून समाज को लागू कर केन्द्र सरकार लोगों को आपसी सद्भाव व भाईचारे को बिगाड़ने का काम कर रही है, जिसे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। सभा को मनीरउद्दीन, मो. अनवर इकबाल, मो. कमरान मल्लिक,बामसेफ का रामगगन मांझी, मुखिया ओवैदुलाह खान, तौहीद खान, नौशाद कयाम, सुल्तान शमस, राजेश पासवान, मो. अशरफ , राजद के सोफेन्द्र यादव ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में बामसेफ व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।