बर्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, फंसे लोगों की तलाश जारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 5 जनवरी 2020

बर्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, फंसे लोगों की तलाश जारी


5 JAN 2020

मालदा/नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत के एक हिस्से के ढह जाने की खबर है।

मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दो लोगों को बर्धमान अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, बर्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। पैसेंजर के आने जाने के लिए अलग रास्ता खोल दिया गया है।

बता दें कि मालदा डिवीजन का बर्धमान एक बड़ा रेलवे स्टेशन है। हावड़ा मेन लाइन से सीधे जुड़े होने की वजह से शाम के वक्त ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। बताया गया है कि बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी पुरानी है और जब यह हादसा हुआ इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था। इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बर्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है।

Post Top Ad -