जमुई : शहर के बायपास रोड स्थित आरसीएसम कंप्यूटर सेंटर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमुई नगर इकाई द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इसकी अध्यक्षता एबीवीपी के सोशल मीडिया प्रमुख पप्पू यादव एवं कार्यालय मंत्री रत्न सिंह ने की।
एबीवीपी के नगर अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के अलावा छात्र-छात्राओं ने नेता जी की तस्वीर पर फूलों की माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं, विचार गोष्ठी में सभी ने नेताजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में अपने-अपने विचार रखे।
एबीवीपी के नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार ने देश की आजादी के समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान, उनके व्यक्तिगत जीवन एवं उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा गुलाब सिंह ने नेता जी के जीवन के अनेक पहलुओं पर कविता प्रस्तुत किया
मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज, शांतनु कुमार, युवराज कुमार, प्रवीण कुमार, केशव सिंह, मनीष कुमार, सूरज कुमार, कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
Social Plugin