बिहार : कपड़े के दुकान में लगी आग, झुलसकर 2 लोगों की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

बिहार : कपड़े के दुकान में लगी आग, झुलसकर 2 लोगों की मौत


हाजीपुर : बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में सोमवार रात कपड़े की एक दुकान में आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। पुलिस के मुताबिक, महुआ-हाजीपुर सड़क पर बिरना लखनसेन चौक पर प्रमोद शाह की कपड़े की एक दुकान के बंद होने के बाद सोमवार रात दो मजदूर दुकान के अंदर ही सो रहे थे। इसी बीच देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई।

इस दुर्घटना में दुकान के अंदर सो रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भरत साह (50) और मुजीत कुमार (20) के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति के जलकर नष्ट होने का अनुमान है। घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Post Top Ad -