जमुई : BPNPSS ने नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए DEO से की मुलाकात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 7 January 2020

जमुई : BPNPSS ने नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए DEO से की मुलाकात

(gidhaur.com / न्यूज़ डेस्क) :-

जमुई जिले के सभी नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान करने के उद्देश्य से बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (BPNPSS ) की एक शिष्टमंडल मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई से मुखातिब हुए।


इस दौरान, जिले के सभी नियोजित शिक्षकों के समस्याओं का बिंदुवार समीक्षा किया गया और सभी समस्याओं का अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया गया । समीक्षा के दौरान नवप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित का वेतनमान देने, शेष छह प्रखंड के DPE उत्तीर्ण शिक्षकों को उत्तीर्णता की तिथि से बकाया अंतर वेतनादि का भुगतान करने, TET पास प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया ग्रेड पे का भुगतान (Payment) करने सहित अन्य प्रकार के बकाया वेतनादि का भुगतान करने में चकाई,सोनो सहित अन्य प्रखंडों के BEO के द्वारा लापरवाही बरतने का मामला उजागर हुआ है ।
इस पर  तत्काल करवाई करते हुए श्रीमान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चकाई, सोनो सहित अन्य सभी प्रखंडों के BEO का वेतन बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया । साथ ही DEO  ने सभी शिक्षकों का बकाया वेतनादि का भुगतान हेतु विपत्र अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

Post Top Ad