Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कृषि इनपुट के लिए किसानों का किया जा रहा है सत्यापन


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

 किसानों को कृषि इनपुट अनुदान देने के लिए गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में कृषि विभाग ने आवेदनों का सत्यापन शुरू कर दिया है।


विदित हो,  मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव को जल्द से जल्द किसानों के आवेदनों का सत्यापन कर किसानों को कृषि इनपुट अनुदान उपलब्ध कराने को लेकर विभागीय स्तर पर निर्देशित किया था। सीएम के निर्देश के बाद सूबे के विभिन्न जिले में कृषि इनपुट के लिए सत्यापन कार्य मे तेजी आ गयी है। गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के पतसन्डा, कोल्हुआ,  रतनपुर आदि पञ्चायतों में सत्यापन कार्य जारी है। इस संदर्भ में कृषि समन्वयक अवध बिहारी ने बताया कि किसानों के ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज का सत्यापन एवं एक-एक करके सभी किसानों को खेत पर खड़ा करके फोटोग्राफी कर सत्यापन कार्य किया जा रहा है। सत्यापन के बाद ही किसानों को कृषि इनपुट के लिए विभाग द्वारा अनुमोदित राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किये जायेंगे।