देवघर : मोहनपुर से तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 20 जनवरी 2020

देवघर : मोहनपुर से तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार


देवघर। मोहनपुर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर शाम चंदनाठाढ़ी मोड़ से तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार निवासी आशीष रंजन उर्फ राहुल, घोरमारा नीचे बस्ती टोला निवासी रोशन कुमार उर्फ बउवा व बांक बढ़ई टोला निवासी लालू राणा शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक आई ट्वेंटी कार, तीन मोबाइल फोन, दस एटीएम कार्ड समेत 28 हजार 740 रुपए भी जब्त किए हैं। आरोपी लालू राणा पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मोहनपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई साइबर अपराधी चुटोनाथ से पार्टी कर चार पहिया वाहन से वापस घोरमारा आ रहे हैं। सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना प्रभारी यशवंत कुमार, एसआइ सांता साहू, एएसआई जयचंद्र सोरेन सदलबल चंदनाठाढ़ी मोड़ पहुंचे। चंदनाठाढ़ी मोड़ पहुंचने के बाद पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की जांच करनी शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों पर सवार छह युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जांच करने पर लालू राणा के पास से पुलिस ने नकद 25 हजार 540 रुपए, एक मोबाइल फोन व 3 एटीएम कार्ड बरामद किए, जबकि रौशन कुमार के पास से एक आई ट्वेंटी कार, चार एटीएम कार्ड, एक मोबाइल व नकद 1700 रुपए बरामद किए गए। वहीं तीसरे आरोपी आशीष रंजन के पास से एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और नकद 1500 रुपए बरामद किए गए। जब्त आई ट्वेंटी कार रौशन कुमार की है। रविवार को मोहनपुर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को साइबर थाने को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद साइबर थाने में छानबीन के क्रम में उक्त तीनों आरोपियों को साइबर क्राइम में संलिप्त पाया गया, जबकि अन्य तीन युवकों की साइबर अपराध में संलिप्तता नहीं पाए जाने के बाद पूछताछ कर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ बांक निवासी युवक ने भांजे के मुंडन कार्यक्रम को लेकर चुटोनाथ में पार्टी दी थी, जिसमें करीब 100 युवक शामिल थे। सभी आरोपी उसी पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
Input :- चंदन पांडेय

Post Top Ad -