Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, व्यक्तित्व पर हुई चर्चा


अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-

अलीगंज प्रखंड के युवाशक्ति कार्यालय में समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।


पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के सबसे बड़े प्रवर्तक थे और समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहा करते थे। युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने कहा कि बापूजी ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। लोगों को सदैव सत्य मार्ग दिखाने का कार्य किया। वे सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्ति थे। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गरीबों के रहनुमा थे। सभा में कई लोगों ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व उनके द्वारा देश हित मे किये गए कार्यों की चर्चा की। मौके पर डॉ.दिनेश कुमार, चंद्रशेखर आजाद, बखोरी पासवान, सिंघेश्वर महतो, परमेश्वर यादव, सोना सिंह , विक्रमादित्य के अलावे बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।