Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में चंद्रवंशी भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन


अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-

प्रखंड के दरखा गांव में चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पवनदेव चंद्रवंशी के द्वारा चंद्रवंशी भवन का विधिवत उदघाटन फीता काटकर किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता शिक्षक अशोक कुमार चंद्रवंशी ने किया, जबकि मंच संचालन प्रवक्ता मदन कुमार चंद्रवंशी ने किया।


सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री पवनदेव चंद्रवंशी ने कहा कि जब तक चंद्रवंशी समाज संगठित और शिक्षा के साथ जागरूक नहीं होगा तब तक उसे राजनितिक भागीदारी के साथ-साथ हक व अधिकार से वंचित होना पडेगा ।बस समाज में सिर्फ  जागरूक होने की जरूरत हैं।उन्होंने समाज के लोगों को संगठित और शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज हमारी समाज  ताकतवर है लेकिन उन्हे अपनी ताकत को पहचानने की जरूरत है। जब हमलोग जागरूक हो जाएंगे तो हमलोगों को हक व अधिकार के साथ  राजनीतिक दलों में भी जगह देनी पडेगी। उन्होंने सरकार से चंद्रवंशी समाज को अनुसूचित जाति के दर्जा दिलाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी ने कहा कि इतिहास किताबों में भी हमारे समाज की लोगों  ने भी समाज व देश को मजबूती देने काम किया है, लेकिन हमलोगों को अपने वाजिब हक व अधिकार नही दिया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि जब हमलोग जागरूक होंगे तो अपना अधिकार लेकर रहेंगे।चंद्रवंशी समाज अब किसी मायने में कमजोर नही है।सरकार को उन्हे अपना हक व अधिकार देना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो एवं अन्य जिलों से आये लोगों को अंग वस्त्र व पुष्प गुचछ देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी, भाषो राम चंद्रवंशी, जमुई जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, धनंजय कुमार, पवन कुमार चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। मौके पर सतीश चंद्रवंशी, मधुसूदन कुमार, मकेश्वर चंद्र वंशी, विकी कुमार, अजित चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, गानो राम, नकट राम, गया राम  चंद्रवंशी के अलावे बड़ी संख्या चंद्रवंशी समाज के अलावे ग्रामीण मौजूद थे।