धमना पंचायत भवन में मुखिया ने फहराया तिरंगा, मनाया 71वां गणतन्त्र दिवस



धमना/झाझा (अभिलाष कुमार) :-

झाझा प्रखण्ड के धमना पंचायत में 71वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। धमना के पंचायत भवन में मुखिया भोला शर्मा द्वारा तिरंगे झंडे को फहराया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गयी।


वहीं इसके पश्चात मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते  हुए गणतन्त्र दिवस का सन्देश दिया। इस मौके पर सरपंच सौदागर साह के अलावे बड़ी संख्याओं में स्थानीय गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।
Previous Post Next Post