05 DEC 2019
सोनीपत/नई दिल्ली : हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने आवासीय विश्वविद्यालय वर्ग में 'स्वच्छ कैंपस रैंकिंग' 2019 में दूसरा रैंक हासिल किया है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, यह लगातार तीसरी बार है जब जेजीयू ने यह पुरस्कार जीता है।
पुरस्कार की प्रक्रिया मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत की जाती है, जिसका उद्देश्य उच्च शैक्षणिक प्रणाली व इन्य में पर्यावरणीय हाईजीन को प्रमोट करना है।
जेजीयू ने स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में क्रमश: 2017 और 2018 में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर. सुब्रमण्यम ने 3 दिसंबर को पुरस्कार विश्वविद्यालय को सुपुर्द किया।
विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलधापति नवीन जिंदल ने कहा कि हमने विश्व स्तर के मानकों को बनाए रखने और अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रयासों को लागू करने का प्रयास किया था।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्राफेसर (डॉ.) सी. राजकुमार ने कहा, "यह पुरस्कार हमें स्वच्छता में उच्च मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।"