【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत कुमरडीह गांव निवासी समाजसेवी विमल कुमार मिश्रा ने परिवाद में मिले सूचना को प्रमाणित करने के संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से पत्राचार किया है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि, 31 अक्टूबर 2018 में सरकारी जमीन आम गैरमजरूआ और सर्वे रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में परिवाद दर्ज कराया गया था। अब तक अतिक्रमण मुक्त नही हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें अब लिखित सूचना मिल रही है कि अंकित जमीन पर सामूदायिक भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र, और पञ्चायत भवन बना हुआ है। जबकि ऐसा नहीं है। उन्होने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से गलत सूचना देने वालों पर उचित कार्रवाई करने की अपील करते हुए पेश किए गए रिपोर्ट की छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग की है।