02 DEC 2019
नई दिल्ली : भाकपा के वरिष्ठ नेता बिनय विस्वम ने प्याज और दाल की कीमतों में हुई भारी वृद्धि पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने सदन में नियम 267 के तहत खाद्य पदार्थो की कीमत पर चर्चा करने को लेकर नोटिस दिया है।
सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में विस्वम ने कहा है कि यह पूरे देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है कि प्याज और दाल जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विस्वम ने कहा, "भारी कीमतों के कारण उन्हें खरीद पाने में असमर्थ आम जनता की हर दिन की थाली में वास्तविक आर्थिक मंदी को देखा जा सकता है।"
इसके अलावा उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही प्याज की चोरी और लूटपाट की घटनाओं का भी हवाला दिया है।
नई दिल्ली : भाकपा के वरिष्ठ नेता बिनय विस्वम ने प्याज और दाल की कीमतों में हुई भारी वृद्धि पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने सदन में नियम 267 के तहत खाद्य पदार्थो की कीमत पर चर्चा करने को लेकर नोटिस दिया है।
सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में विस्वम ने कहा है कि यह पूरे देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है कि प्याज और दाल जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विस्वम ने कहा, "भारी कीमतों के कारण उन्हें खरीद पाने में असमर्थ आम जनता की हर दिन की थाली में वास्तविक आर्थिक मंदी को देखा जा सकता है।"
इसके अलावा उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही प्याज की चोरी और लूटपाट की घटनाओं का भी हवाला दिया है।
Social Plugin