पप्पू यादव ने प्याज के बढ़ते कीमतों के विरोध में बीजेपी दफ्तर के बाहर बेचा प्याज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

पप्पू यादव ने प्याज के बढ़ते कीमतों के विरोध में बीजेपी दफ्तर के बाहर बेचा प्याज


3 DEC 2019

पटना - आसमान  छू रहे प्याज की कीमतों को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसके विरोध में पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर अपने समर्थकों के साथ 35 प्रति किलो प्याज बेचा।

जब से देश में प्याज  की कीमतें बढ़ गई हैं, यह राजनीति का विषय बन गया है। कुछ दिनों पहले तक पटना में बिस्कोमान के द्वारा 35 रूपए प्रति किलो प्याज बेचा गया था। बाद में बिस्कोमान ने आरोप लगाया था कि बिहार सरकार उन्हें प्याज बेचने में सहयोग नहीं कर रही है, इसलिए बिस्कोमान ने प्याज की बिक्री बंद कर दी।

अब जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर प्याज बेचना शुरू कर दिया है।

मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमें 4000 करोड़ का मंदिर मस्जिद नहीं चाहिए। जिस तरह जिस तरीके से प्याज के दाम आज आसमान छू रहे हैं, उसे कम करना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश की बहन -बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना भी बेहद जरूरी है। जिस तरीके से प्रतिदिन बेटियों के साथ रेप और हत्या की घटनाएं हो रही है, उसे रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरुरत है।

Post Top Ad -