गिद्धौर : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा, मौरा एवं रतनपुर पंचायत में आयोजित पैक्स चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
उक्त तीनों पंचायतो में दूसरे चरण में प्रखंड पदाधिकारियों एवं प्रशासन की निगरानी के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया।
मजिस्ट्रेट व जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा एवं गिद्धौर पुलिस के बिपीन राय एवं जिला पुलिस बल द्वारा तीनो पंचायतों के पैक्स बूथों पर घूम-घूम कर कड़ी निगरानी में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया गया।
शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गोपाल कृष्णन, गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, नित्यानंद सिंह, मसीह चरण कुजूर सहित जिला पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे।
इस मौके पर उनके चुनाव कर्मी बच्चन ज्योति, रामनरेश यादव, मंटू मंडल सहित कई कर्मी मौजूद थे।
कहां पड़े कितने मत
पैक्स - वोट
रतनपुर - 1501 में 997
मौरा - 1086 में 660
गंगरा - 1100 में 700