शर्मनाक! युवती का अधजला शव बरामद, रेप की आशंका


पटना [अनूप नारायण] :
एक तरफ जहां हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी रेप-मर्डर कांड के ज़ख्म ठंढे भी नहीं हुए वहीं दूसरी ओर बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार को एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ है। उसके सिर में गोली लगी हुई है। आशंका है कि रेप के बाद युवती की गोली मारकर हत्या की गई। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया। फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, युवती का शव इटाढ़ी थाना के कुकुढ़ा गांव में मिला। हत्यारों ने शव को जलाने के लिए खेत में रखे पुआल का इस्तेमाल किया। पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने शव पर पुआल डाला और पेट्रोल डाल आग लगा दी। ओस की वजह से पुआल गीला था, जिसके चलते शव नहीं जला। बाद में अपराधी शव को अधजला छोड़ भाग गए। सदर एसडीपीओ सतीश कुमार का कहना है कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव काफी जला हुआ है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Promo

Header Ads