ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

भारतीय नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य भारत की सरकार से भारतीय संविधान को बचाना है : कन्हैया कुमार


 कन्हैया कुमार ने लोगों से अहिंसात्मक तरीकों से अपनी बातें रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि न चुप रहिए और न ही हिंसात्मक बनिए।

कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा है कि वर्तमान समय में भारतीय नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य भारतीय सरकार से भारतीय संविधान को बचाना है।


विदित हो कि आज 19 दिसंबर को वाम दलों सहित कई अन्य दलों ने एनआरसी एवं कैब के खिलाफ बिहार बंद की घोषणा कर रखी है। इस इस दौरान हिंसा की संभावना को देखते हुए राज्य प्रशासन द्वारा पहले ही कन्हैया कुमार को नोटिस जारी कर आगाह किया गया था।

सुबह से ही बिहार के अलग-अलग जिलों से बंद की खबरें एवं तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, किंतु अब तक कन्हैया कुमार सड़कों पर नहीं देखे गए हैं। अभी थोड़ी देर पहले उनका पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर आया जिसमें उन्होंने लोगों से अहिंसात्मक तरीकों से अपनी बातें रखने-कहने का अनुरोध किया है। उम्मीद है कि शीघ्र कन्हैया कुमार पटना की सड़कों पर दिखेंगे।