10 जनवरी से पहले बज सकती है दिल्ली विधानसभा चुनाव की डुगडुगी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

10 जनवरी से पहले बज सकती है दिल्ली विधानसभा चुनाव की डुगडुगी


नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आने के कुछ समय बाद ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आयोग की डुगडुगी बज जाएगी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि 10 जनवरी तक चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकते हैं। चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

अगले महीने संहिता भी लागू होने की संभावना को भांपते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी लंबित काम शुरू करने की रफ्तार बढ़ा दी है। वजह कि आचार संहिता लागू होने पर सरकार नए काम नहीं शुरू कर सकती। 16 दिसंबर से 11 हजार स्थानों पर वाई-फाई सुविधा शुरू करने की घोषणा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल सरकार के पांच साल अगले साल 14 फरवरी को पूरे होने हैं और इससे पहले चुनाव होना है। ऐसे में पूरी चुनाव प्रक्रिया के लिए आयोग को कम से कम एक महीना पहले कार्यक्रम घोषित करना पड़ेगा। इसमें राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए वक्त मिलने से लेकर मतदान और मतगणना पूरी प्रक्रिया शामिल होगी।

सूत्रों का कहना है कि इस बार आयोग कुछ पहले चुनाव प्रक्रिया करा लेना चाहता है। पिछली बार 12 जनवरी को चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ था और सात फरवरी को मतदान हुआ था।

आयोग से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि इस बार 10 जनवरी से पहले ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस भी संभावित चुनाव तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं।

Post Top Ad