न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-
गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत सोहजाना गांव निवासी करुण तिवारी व रेखा देवी के पुत्र नीतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ट्रैक मैन्टेनर के रूप में चयनित हुए हैं।
गोरखपुर बोर्ड से हुए इस परीक्षा में नीतीश की पोस्टिंग जोन बरेली दी गयी है। नीतीश के भाई सह शिक्षक सोनू तिवारी बताते हैं कि एकाउंट्स विषय में स्नातक करने वाले नीतीश प्रारंभिक स्तर से ही शिक्षा के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि मेहनत, लग्न और समर्पण से ही नीतीश इस परीक्षा में सफल हो पाए हैं।
नीतीश फिलहाल एम.कॉम. की पढ़ाई कर रहे हैं। नीतीश ने बताया कि रेलवे में वो अपनी सेवा पूरी ईमानदारी व समर्पित भाव से देगे।
नीतीश के सफलता पर पिता करुण तिवारी, माँ रेखा देवी, भाई सोनू तिवारी सहित उनके परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।