3 DEC 2019
पटना - सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के बसूली ग्राम में कोचिंग में पढ़ रहे 12 वीं के छात्रों को गाँव के ही एक लड़के ने गोली मार दी। यह गोली छात्र के सीने के आर-पार हो गई। जिसके बाद उसे घायल अनूप कुमार को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा उसकी हालत बिगड़ते देख डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया फिर दरभंगा से पटना रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल अनूप कुमार सत्यदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरा के बारहवीं कक्षा का छात्र है। सुपौल में एक निजी होस्टल में रहकर कोचिंग में पढ़ाई करता था। उसे अपने ही गांव के आकाश कुमार नाम ने कोशी टेंट हाऊस के हॉस्टल में पिस्तौल से मजाक करते हुए गोली मार दी। जो सीने को आरपार हो गई।