Breaking News

6/recent/ticker-posts

नागरिकता संशोधन कानून पर जिन्ना की भाषा बोल रहा विपक्ष : भाजपा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष के लोग आज वही भाष बोल रहे हैं, जो बंटवारे के पहले मोहम्मद अली जिन्ना बोलते थे।

यहां पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि गांवों में रहने वाले किसानों में विपक्ष के प्रति और नागरिकता संशोधन कानून पर भ्रम फैलाने वालों के प्रति भारी गुस्सा है।

उन्होंने कहा, भाजपा सभी धर्मों के लोगों की पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी किसी भी योजना में हमने ये नहीं कहा कि ये योजना सिर्फ किसी एक धर्म के लोगों के लिए होगी, सभी को उसका लाभ मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ