युवती के अधजले शव की हुई पहचान, परिवार वालों ने रची साजिश, पिता-भाई पर आरोप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

युवती के अधजले शव की हुई पहचान, परिवार वालों ने रची साजिश, पिता-भाई पर आरोप

11 DEC 2019
बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में बरामद हुए युवती के अधजले शव की पहचान हो गई है।

 पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि मृतका रोहतास जिले के दिनारा की रहने वाली है और इस मामले में मृतक युवती के पिता, भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले को 'प्रतिष्ठा में हत्या' बता रही है। बक्सर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मृतक युवती का विवाह एक साल पहले डुमरांव में हुआ था, लेकिन शादी के दो दिन बाद ही वह भागकर मायके चली आई थी। वह पहले से अपने गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी और अपने ससुराल जाने को राजी नहीं थी। घर में विवाहिता बेटी के रहने से अन्य लोग ताने मारते थे, जिससे परिवार परेशान था।"

बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने यहां पत्रकारों को बताया, "मृतक युवती को उसके पिता और भाई बोधगया ले जाने के बहाने उसे बक्सर लेकर आए। दो दिसंबर की रात एक ही मोटरसाइकिल पर पिता और भाई लड़की को लेकर कुकुढ़ा पहुंचे। यहां पहले से इस मामले में आरोपी पिता के भांजे समेत तीन और लोग एक बाइक के साथ मौजूद थे। भांजा कुकुढ़ा का ही रहने वाला है और उसी ने मौत की जगह तय की थी। रात 12 बजे युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव जलाने के बाद सभी लोग वापस दिनारा लौट गए।"

उन्होंने बताया, "पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता महेंद्र प्रसाद, उसके भाई मुकेश कुमार और माता शर्मिला देवी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।"

उल्लेखनीय है कि तीन दिसंबर को कुकुढ़ा गांव में एक युवती का अधजला शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी।

Post Top Ad -