Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मानव श्रंखला की तैयारी को लेकर BRC भवन में बैठक आयोजित



सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास की अध्यक्षता में आगामी 19 जनवरी को शराबबंदी एवं दहेजप्रथा उन्मूलन को लेकर मानव श्रृंखला के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बैठक आहुत की गई । बैठक प्रखंड के सभी विद्यालयों  के प्रधानाध्यापक, बीआरपी , सीआरसीसी ने भाग लिया। कार्यक्रम में आये प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार आगामी 19 जनवरी 2020को शराबबंदी और दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए मानव श्रृंखला बनाने सफलता पूर्वक को लेकर आवश्यक टिप्स दिए। साक्षरता कर्मियों द्धारा दीवार लेखन , प्रत्येक विद्यालयों  में सोमवार व शनिवार को शराबबंदी और दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में वातावरण निर्माण हेतु प्रभातफेरी निकालने की बात कही। मानव श्रृखंला के रुट चार्ट से भी सभी को अबगत कराया गया है। सभी स्कूलों के प्राधानाध्यपक के द्वारा समय पर बच्चों को लेकर आने की बात की और मानव श्रृखंला बनाने के लिए अपील की गई।
इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार, वीआरपी प्रदीप कुमार आर्य, राजेश कुमार गुप्ता, सीआरसीसी सुमन कुमार, मो०मकसुद आलम , अमरजीत कुमार सिंह, टुनटुन कुमार रजक, मो०बुखरान अंसारी, नकुल यादव , प्राधानाध्यपक विजय नारायण साह, सुनील कुमार यादव, अरुण कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, फुलकुमार सिंह ,निरंजन कुमार सिंह, केलाश सिंह, खागेश्वर दास आदि लोग उपस्थित थे।