मनोरंजन [अनूप नारायण] :
भोजपुरी फिल्म जगत की बेहतरीन अदाकारा चांदनी सिंह अपने अभिनय से सुर्खियों में बनी हुई है और निर्माताओ निर्देशकों की पसंद है।बता दे की चांदनी सिंह के अभिनय की बात करे तो चांदनी जी बहुत ही लाजवाब अभिनय करती है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है लगातार फिल्मे कर रही है।
बात अगर चांदनी के शुरूआती दौर की करे तो जब वे आई थी तब वो एल्बम में काम करती थी पर उन्होंने मेहनत करना बंद नही किया लगातार मेहनत करती रही आज उसी मेहनत और कमाल के अभिनय से वो पॉपुलर अभिनेत्री है और लगातार अपनी फिल्मो ब्यस्त चल रही है।
अभी हाल ही चांदनी ने प्रमोद प्रेमी जी के साथ एक फिल्म कम्पलीट की और उसके पहले यश कुमार की फिल्म वचन को कम्पलीट किया और एक अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म को भी कम्पलीट किया।
जल्द ही वो निर्देशक धीरू यादव की फिल्म “वचन” के गाने को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाली है जिसमे उनके साथ यश कुमार,निधि झा लुलिया है।
भोजपुरी फिल्म जगत की बेहतरीन अदाकारा चांदनी सिंह अपने अभिनय से सुर्खियों में बनी हुई है और निर्माताओ निर्देशकों की पसंद है।बता दे की चांदनी सिंह के अभिनय की बात करे तो चांदनी जी बहुत ही लाजवाब अभिनय करती है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है लगातार फिल्मे कर रही है।
अभी हाल ही चांदनी ने प्रमोद प्रेमी जी के साथ एक फिल्म कम्पलीट की और उसके पहले यश कुमार की फिल्म वचन को कम्पलीट किया और एक अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म को भी कम्पलीट किया।
जल्द ही वो निर्देशक धीरू यादव की फिल्म “वचन” के गाने को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाली है जिसमे उनके साथ यश कुमार,निधि झा लुलिया है।
Social Plugin