बंगाल के गांव में दोमुंहा सांप मिला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 12 December 2019

बंगाल के गांव में दोमुंहा सांप मिला

कोलकता : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में बेल्दा वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक दुर्लभ दोमुंहा सांप मिला है। एक वन्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सांप ईकरुखी गांव के लोगों को मिला, लेकिन उन्होंने उसे वन अधिकारियों को नहीं सौंपा। खबरें हैं कि पौराणिक मान्यताओं के चलते लोगों ने सांप को मारा नहीं, बल्कि जाने दिया। बेल्दा वन क्षेत्र के अधिकारी सरबानी दास ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने उनके स्टाफ के लोगों को कहा कि उन्होंने सांप को पहले ही छोड़ दिया है।

दास ने कहा, जब हमारे कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले ही सांप को जंगल में छोड़ दिया है। गवर्नमेंट जनरल डिग्री कॉलेज सिंगूर में जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) के एक प्रोफेसर साईकर सरकार ने कहा कि दो सिर वाले सांप में कुछ भी दिव्य या पौराणिक तथ्य नहीं है। उन्होंने कहा, यह जैविक संयोग है। जिस तरह कोई हाथी का बच्चा दो सिर के साथ पैदा होता है, उसी तरह एक सांप के भी दो सिर हो सकते हैं। यह एक विकासात्मक विसंगति है। सरकार ने ईकरुखी गांव में देखे गए सांप की पहचान दो सिर वाले कोब्रा के रूप में की।

Post Top Ad