(गिद्धौर) :- गिद्धौर के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. एक अवस्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर परिसर में एक दिवसीय भगवान श्री राम महाअनुष्ठान यज्ञ सह राम धुन कीर्तन रविवार को पुरे नियम-निष्ठा के साथ आरंभ हो गया।
वार्ड नंबर एक निवासी चंदा सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, मानी सिंह, राजीव सिंह चौहान, आनंदी सिंह एवं समस्त पतसंडा पंचायत वासियों द्वारा एक दिवसीय श्री राम महाअनुष्ठान कीर्तन का आयोजन मां काली मंदिर परिसर में करवाया गया।
महाअनुष्ठान यज्ञ के प्रारंभ होते ही पूरा माहौल भक्ति मय हो गया है। वंही गिद्धौर सहित प्रखंड व जिले भर के सैंकडों श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के अवसर पर मां काली की पूजा अर्चना करने आये तथा पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी। महाअनुष्ठान संपन्न कराने हेतु प्रकांड विद्वान् पंडित उमाशंकर पांडेय, बिक्रम पांडे, मकुन झा एवं गौरब पांडे एवं बिहार एवं झारखंड के टी सिरीज म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायक गणेश राय एवं डब्लू पांडे ने यज्ञ में आये सैकड़ो श्रद्धालु को मंत्रोचार एवं भजन गायन से भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पे आयोजन कमेटी के राजीव सिंह चौहान, विभुती सिंह भुथनाथ, छोटु भदौरिया, आयुष चौहान, निहाल सिंह, युवराज सिंह, उमेश राय, नीरज राय, गुड्डन सिंह, विकास कुमार भदौरिया युवा समाजसेवी राकेश सिंह सिसोदिया, मनोज सिंह, महादेव तांती सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।
Social Plugin