गिद्धौर के बानाडीह पहुँचे डीएम, विकास कार्यों का लिया जायजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

गिद्धौर के बानाडीह पहुँचे डीएम, विकास कार्यों का लिया जायजा

गिद्धौर :-
मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा नए साल में लगभग तय माना जा रहा है। इसको लेकर डीएम धर्मेन्द्र कुमार एक्शन में नजर आए।
सोमवार की सुबह गिद्धौर प्रखण्ड के बानाडीह पहुँचे जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जल जीवन हरियाली के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।  इस दौरान विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
 जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कार्य स्थल पे पहुँचकर कोसमा आहार, नवनिर्मित कुँआ, नल जल योजना के तहत निर्माण हो रहे कार्यो का बरीखी से जायजा लिया। डीएम धर्मेन्द्र कुमार कार्य मे तेजी और गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने का निर्देश देते नजर आए।
निरीक्षण के बाद डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सीएम आगमन को लेकर बानाडीह स्थित नवसिर्जित प्राथमिक विद्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बन्द कमरे में तकरीबन एक घण्टे तक बैठक की। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों से जुड़े हर पहलू पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें टिप्स भी दिए।

Post Top Ad -