गिद्धौर (जमुई) :-
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में सुरक्षित शनिवार को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव करने की व्यावहारिक जानकारी दी गई। वहीं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित शिक्षकों ने मॉकड्रिल कराकर ऐहतियात तौर पर बचाव करने के तौर-तरीके बताए। मॉकड्रिल से छात्रों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न अयामों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही भूकंप, बाढ़ आसमानी बिजली गिरने पर व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के टिप्स दिए गए। मौके पर शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मीकांत झा, दिलीप कुमार, विश्वजीत मेहता, दमयंती कुमारी, रेणु देवी, सी आर सी दिलीप कुमार मंडल व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।