22 DEC 2019
पटना : राष्ट्रीय फलक पर मसरख का नाम रौशन कर रहे डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण 22 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना के होटल पनाश में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ग्लोबल बिहार भोजपुरी फिल्म क्रिटिक्स अवार्ड से सम्मानितकिये जायेंगे. भोजपुरी इंटरटेनमेंट चैनल बिग गंगा के कार्यक्रम भोजपुरिया टनाटन के माध्यम से उन्होंने देश-दुनिया में अपनी एक अनूठी पहचान बनाई है. अनूप छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना पंचायत के बड़का अरना गांव के निवासी हैं.
विदित हो कि वर्ष 1999 मे पटना से प्रकाशित दैनिक आज से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले अनूप दैनिक जागरण, समकालीन तापमान, ईटीवी बिहार, पटना दूरदर्शन, शुक्रवार में अपनी सेवा दे चुके हैं. राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व हिंदी मासिक पत्रिका बिहारी खबर, चर्चित बिहार, समय मंथन समेत देश के कई सारे संस्थानों के लिए स्वतंत्र लेखन करते हैं. श्री सिंह ने बिग गंगा चैनल के साथ भोजपुरी फिल्म पत्रकारिता में खुद को बेहतर एंकर के रूप में स्थापित किया है.
अनूप नारायण gidhaur.com के वरिष्ठ संवाद सहयोगी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।