Breaking News

6/recent/ticker-posts

अमूल के विज्ञापन में प्याज पर कटाक्ष, लोगों ने ली चुटकी


12 DEC 2019

नई दिल्ली : अमूल के विज्ञापन अपनी प्रासंगिकता और रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी इसने प्याज की कीमतों पर कटाक्ष करते हुए अपना विज्ञापन ट्विटर पर साझा किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है।

  कंपनी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए विज्ञापन में अमूल की आइकॉनिक लड़की को तीन प्याज अपने हाथों में उछालते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'कहो ना प्याज है।' प्याज पर कटाक्ष करते हुए लिखी गई इस लाइन के नीचे ही अमूल ने अपना विज्ञापन पेश करते हुए लिखा, "अमूल, आपको रोना नहीं आएगा।"

विज्ञापन साझा किए जाने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को 221 बार रीट्वीट किया गया और इसे 1.5 हजार लाइक भी मिल चुके हैं।

एक ट्विटर यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए एक फिल्मी गीत के बोल साझा करते हुए लिखा, "हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्याज जिंदगी में।"

एक यूजर ने तो प्याज के साथ ही प्यार पर भी चुटकी ले डाली। उसने लिखा, "प्यार और प्याज, दोनों आंसू का कारण हैं।"

एक अन्य यूजर ने अमूल कंपनी से पूछा कि कंपनी प्याज के स्वाद वाला मक्खन कब लॉन्च करेगी।