15 DEC 2019
पटना - मधेपुरा के पुरैनी थानाक्षेत्र के एसएच 58 पर दुर्गापुर मोड के पास बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने बघरा गांव निवासी पुलिस मित्र मुन्ना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मुन्ना अपने बाइक से घर जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
गोली की आवाज सुनकर कुछ लोग आये और देखा कि तो देखा मुन्ना यादव को गोली लगी हुई है. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुरैनी थानाध्यक्ष सुबोध यादव को दी। आनन फानन मे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुन्ना को पुरैनी पीएचसी लाया गया.जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में कितना समय लगाती है।