डीईओ ने बानाडीह व सेवा +2 विद्यायल का किया निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

डीईओ ने बानाडीह व सेवा +2 विद्यायल का किया निरीक्षण



गिद्धौर (धनन्जय कुमार आमोद) :-

गिद्धौर प्रखण्ड के बानाडीह विद्यालय व सेवा स्थित +2 उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण करने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु पंहुचे।

डीईओ के इस निरीक्षण से प्रखण्ड भर में विद्यालयों एवं विद्यालय कर्मियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा।
दोनों विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान डीईओ ने बच्चों की उपस्थित पंजी,माध्यन भोजन, विद्यायल में साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया।
इधर, निरीक्षण के क्रम में सेवा गांव के ग्रामीणों ने डीइओ से शिक्षक व विद्यालयकर्मी समय से विद्यायल नही आने की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत सुनते ही डीईओ भड़क गए। वहीं विद्यायल के प्रभारी भगीरथ क़ुमार को कडी फटकार लगाते हुए उन्होंने नियमित रूप से ससमय विद्यालय संचालन का निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि अनियमितता बरते जाने पर कार्रवाई के पात्र बनेंगे। वही निरीक्षण के क्रम में डीईओ ने लाइब्रोरी रूम की स्थिति एवं बच्चों की कम उपस्थिति पर असंतोष जाहिर की। विद्यायल में बच्चों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर विद्यालय प्रभारी को निर्देश दिया।
इस मौके पर बीआरपी वशिष्ठ यादव, विकास कुमार, मुरारी कुमार गुप्ता, सीआरसी संजीव कुमार के अलावे विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

Post Top Ad