27 NOV 2019
पटना - महंगी प्याज को लेकर बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर राजद और कांग्रेस के विधायकों ने प्याज की माला पहन कर विधानसभा और विधान परिषद के बाहर जमकर नारेबाजी की।
इसके साथ ही विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध का मुद्दा भी उठाया। इस अवसर पर राजद एमएलसी व विधान परिषद में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सुबोध कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा।
सुबोध कुमार ने एक मोदी ने केंद्र में बैठकर लोगों को एटीएम की लाइन में खड़ा कर दिया तो वहीं दूसरे मोदी ने बिहार में लोगों को लाइन में लगाकर प्याज खरीदने पर मजबूर कर दिया। सुबोध कुमार ने सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर प्याज की जमाखोरी करवाने का आरोप लगाया है।