लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
जनवितरण विक्रेता के लाभुकों के लिए पाश मशीन एटीएम के रूप में काम करेगी। अब लाभुकों के साथ विक्रेता किसी तरह की धोखा धड़ी नहीं कर सकेगा। उक्त बातें खिलाड़ मुखिया ने गुरुवार को पीओएस मशीन उन्मुखीकरण जागरूकता अभियान के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक की अध्यक्षता मुखिया रेणु देवी ने करते हुए लाभुकों और जनवितरण विक्रेताओं को पाश मशीन संचालित करने के तरीका को समझाया। साथ ही लाभुकों को समझाया कि हर हालत में राशन कार्ड में दर्ज लाभुक के फोटो में से किसी एक लाभुक को दुकान पर जाना होगा। तभी उन्हें राशन आपूर्ति किया जाएगा।
Social Plugin