ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : POS मशीन के उपयोग से राशन वितरण हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड पंचायत भवन में गुरुवार को शिविर आयोजित कर खाद्यान्न वितरण को लेकर पीओएस मशीन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पतसंडा पंचायत के राशन धारियों को POS मशीन से अनाज लेने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।


वहीं पॉस मशीन के ट्रेनर पंकज यादव ने डीलरों व कार्ड उप्भोक्ताओं को विस्तृत रूप से इसके उपयोग के बारे में जानकारियां प्रदान की। ट्रेनर श्री यादव ने पॉश मशीन के जरिए जन वितरण उपभोक्ताओं को खाद्य आपूर्ति विभाग के नए नियम एवं प्रावधानों के तहत अनाज उठाव से जुड़े पहलुओं से भी अवगत करवाया। हालांकि इस आयोजन की जानकारी कुछ गिने-चुने राशनकार्ड धारियों को ही दी गयी थी, शेष अन्य इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनभिज्ञ रहे।


जागरूकता शिविर में पतसंडा के मुखिया संगीता सिंह, पंचायत सचिव हरिनंदन मेहता, वार्ड सदस्य रेखा देवी, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता निहाल वर्मा, खाद्य आपूर्ति कर्मी प्रीतम कुमार, सुभाष कुमार राम के अलावे पतसंडा पंचायत के जन वितरण विक्रेता व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।