बरहट/जमुई : पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। पदाधिकारियों द्वारा भी नामांकन करने वालों प्रत्याशियों का इंतजार किया जा रहा था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरहट थाना की पुलिस नामांकन स्थल पर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।
बरहट के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि दोपहर के बाद एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जिसे कटौना पैक्स समिति के सदस्य पद के लिए सामान्य कोटा से गौरव कुमार सिंह ने दाखिल किया है।