11 NOV 2019
पटना में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती मनाई गई। बिहार के पूर्व अध्यक्ष कपक कादरी और कांग्रेस के तमाम बड़े इस मौके पर मौजूद थे और मौलाना आजाद की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया।
लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपक कादरी ने कहा कि हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की आज जयंती है। जिसे हम हर साल 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते है और उन्हें याद करते है.उनके कार्यों को अपने जीवन में उतारने का काम करते हैं।
जिस तरीके से शिक्षा व्यवस्था को मौलाना आजाद ने दुरुस्त किया था उससे हम शिक्षा लेते हुए उनके कर कमलों पर चलने का प्रयास करेंगे।