नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को दी गई विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा हटा दी।
इन नेताओं को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सरकार के फैसले से गांधी परिवार को अवगत करा दिया गया है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ के जिम्मेदारी संभालने के बाद एसपीजी सुरक्षा को उनके नई दिल्ली स्थित आवास से वापस ले लिया जाएगा।