【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
कार्यवाहक संयोजक कॉंग्रेस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने सोमवार को गिद्धौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कॉंग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जूटी है। हमारी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है। सभी के विकास को लेकर कांग्रेस भी प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यशैली पर स्थिरता नहीं दिखती। वे अपने हर वादे से मुकरते रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस मजबूती से अपनी रणनीति बनाने की गति बढ़ा दी है।
श्री यादव जमुई में आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे।
इसी क्रम में गिद्धौर में पत्रकारों से बातचीत के बाद वे अपने गुरु सेवानिवृत्त प्राचार्य दया नाथ झा के आवास स्थान पर उनसे औपचारिक मुलाकात करते हुए उनके कुशलक्षेम और स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही उनके स्वस्थ और प्रसन्नचित जीवन की कामना की।