मौरा : सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, दामोदर रावत ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 3 नवंबर 2019

मौरा : सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, दामोदर रावत ने किया उद्घाटन

मौरा/गिद्धौर [अजीत झा] :
शनिवार की देर शाम मौरा के रावत टोला में रॉयल क्रिकेट क्लब मौरा द्वारा स्व. गुड्डू राम सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे जदयू जिलाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया एवं बल्लेबाजी कर खेल की शुरुआत की।
इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया। साथ ही कहा की खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। युवाओं को हर क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखानी जरूरी है।
इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा रावत, जदयू के मौरा पंचायत अध्यक्ष गोपाल झा एवं मौरा पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खेल के आयोजनकर्ता के रूप में संचित रावत, विजय रावत, रमेश रावत, ऋषि रावत, राजीव शर्मा, अनिल रावत ने बताया कि हर साल छठ के अवसर पर सर्किल क्रिकेट का आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में दर्शकों ने जमकर खेल का आनंद लिया।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

Post Top Ad -