Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा : छठ घाट का निर्माण, सड़क की हुई सफाई, लोगों ने किया श्रमदान

मौरा [अजित झा/सुशान्त साईं सुन्दरम] :
सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर शनिवार की सुबह से गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा गांव में छठ घाट की सफाई स्थानीय युवाओं द्वारा की गई. छठ व्रतियों की तमाम सहूलियत को ध्यान में रखते हुए घाट किनारे तक जाने के रास्ते की साफ-सफाई की गई. सड़क पर फैली गंदगी एवं कंकड़-पत्थर को हटाया गया. नदी किनारे एवं घाट तक जाने के रास्ते के गड्ढों एवं उबड़-खाबड़ जगहों में मिट्टी-बालू भरा गया.
नदी किनारे कुदाल-फावड़ा लेकर पहुंचे युवाओं ने घाट निर्माण किया एवं नदी की सफाई की. कचड़े को दूर हटाकर फेंका गया ताकि नदी के पानी में गंदगी न हो. साथ ही जेसीबी द्वारा छठ घाट का समतलीकरण किया गया ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से जगह उपलब्ध हो सके.
इसके अलावा घरों से नदी किनारे तक जाने वाले सड़कों की साफ-सफाई कर अबीर-गुलाल से खूबसूरत रंगोलियां बनाई गई हैं.
इस दौरान मौरा के स्थानीय निवासी गिरीश झा, गोपाल झा, जय प्रकाश झा, पंकज झा, कारू झा, अजीत कुमार झा, विपिन झा, छोटू झा सहित दर्जनों युवाओं ने शारीरिक श्रम में अपना योगदान दिया.
आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो जाएगा.

देखें वीडियो >>