
पटना : बिहार सरकार और प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन पटना की यह खबर यहाँ की सच्चाई को बताने के लिए काफी है कि बिहार में महिलाएं कितनी सुरक्षित है। ताज़ा मामला पटना से सामने आई है। जहां जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने सरेआम एक महिला को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही कुछ लोगों ने इस घटना के विरोध में एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के बाबा चौक के पास एक जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच एक महिला वहां पहुंची और जमीन को अपना बताते हुए काम रोकने को कहा. जिसके बाद निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने महिला की पिटाई करना शुरू कर दिया। महिला की पिटाई होता देख स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और देखते - देखते यहाँ तनाव का माहौल पैदा हो गया।
फिलहाल पाटलीपुत्रा और शास्त्रीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को शांत करने और मामले को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गयी है।