राकेश मिश्रा की फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग भोपाल में - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2019

राकेश मिश्रा की फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग भोपाल में

मनोरंजन | अनूप नारायण :
भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग इस समय भोपाल में शुरू हो चूका है ! फिल्म का निर्देशन रवि सिन्हा कर रहे है ! राकेश मिश्रा ने बताया की इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा भोजपुरी में कई फिल्मे सुपर हिट बना चुके है तो उन की जितनी तारीफ की जाये कम है इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर कर एक है ! राकेश मिश्रा की आधा दर्जन से ऊपर भोजपुरी फिल्मे बनकर तैयार है जो जल्दी ही प्रदर्शित होगी ! हॉल ही में स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी यूटुब चैनल से राकेश मिश्रा का नया गाना ''पलंगिया करे शोर'' को दर्शको का बहुत प्यार और दुलार मिला ! इस फिल्म में ,अंजना सिंह ,गोलू राजा मनमोहन मिश्रा ,पूनम दुबे ,चांदनी सिंह ,आयुषी तिवारी ,संजय पांडेय ,मनोज टाइगर ,अयाज़ खान ,रजनीश पाठक ,नीरज यादव अहीर आदि है जिस के निर्माता दुर्गा प्रसाद है ! राकेश मिश्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा है की आप सभी का आशीर्वाद बनल रहे लव यू मेरे सारे प्यारे मित्रों.

Post Top Ad