मनोरंजन [अनूप नारायण] :
बिहार के बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के संस्थापक सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप को उनके बिहार के सिनेमाई विकास में योगदान के लिए राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया गया। 70वें "संविधान दिवस" के अवसर पर कांस्टीच्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो.डॉ. संजय पासवान की संस्था "कबीर के लोग" ने मंगलवार को देश के विभिन्न विधाओं के चर्चित 70 शख़्सियतों के साथ अभिनेता अमिय कश्यप को प्रतिष्ठित "नीलकंठ सम्मान" से सम्मानित किया। पहली बार अयोध्या में राम मंदिर होने का साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले के.के. मोहम्मद, ऑर्गेनाइजर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल केतकर, जे. एन. यू. के एसोसिएट प्रोफेसर पी.पुनीत एवम डॉ. संजय पासवान ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर अभिनेता कश्यप को सम्मानित किया।
मौके पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालाकृष्णन, भाजपा के संगठन मंत्री शिवप्रकाश, अमिता सिंह, फ़िल्म निर्देशक मनोज श्रीपति सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बताते चलें कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर चुके अमिय कश्यप अपने फिल्मों चौहर, जट जटिन, लव यू दुल्हिन, सईयां ई रिक्शावाला, टूटे न सनेहिया के डोर, तीज आदि में अपने अभिनय के कारण सुर्खियों में रहे हैं।
Social Plugin