महाराष्ट् में सियासी उठापटक के बाद शनिवार की सुबह देवेन्द्र फडणवीस ने दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी-एनसीपी सरकार को बधाई दी है। मोदी ने कहा कि आज बाला साहब ठाकरे की आत्मा प्रसन्न होगी।
गैर काँग्रेस सरकार बनने से महाराष्ट्र में सरकार पूरे 5 साल चलेगी और महाराष्ट्र के किसानों के भले के लिए काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह को बधाई देता हूँ कि उन्होंने महाराष्ट्र को गलत हाथों में जाने से रोक लिया।