गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखंड स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा, केवाल,मौरा, गिद्धौर टिहिया सहित 8 गांवों के कुल 17 महिलाओं ने मंगलवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा में भाग लेकर 'हम दो -हमारे दो' के तर्ज पर परिवार नियोजन करवाया।
मौके पर अस्पताल परिसर में परिजनों ने इसके लिए निबन्ध कराया। एयर कतारबद्ध होकर अपने परिजनों के साथ परिवार नियोजन स्थल पर पहुंची।
- *फर्श पर बैठे दिखे परिजन*
गिद्धौर पीएचसी में परिवार नियोजन के लिए आई महिलाएं व उनके परिजनों को बैठने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी।
सभी महिलाएं अपने परिजनों के साथ अस्पताल में चिकने व ठंडे फर्स पर बैठकर अपने पारी की प्रतीक्षा करती दिखे। वहीं इस व्यवस्था से असंतोष कुछ मरीज व उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन को कोसते नजर आए।
Social Plugin