जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
बुधवार को जमुई के नीरज इंटरनेशनल के सभागार में भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल की बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें सभी संघीय पदाधिकारियों ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में 25 नवंबर 2019 को विद्यालय में अवकाश लेकर पटना में सभी विधायक और विधानपार्षद के आवास पर धरना देने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने की । जबकि संचालन प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती ने किया ।
जमुई पहुँच कर प्रमंडल स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के सभी जिला के सभी सम्मानित संघीय पदाधिकारियों का प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने हृदय के अनन्त गहराई से आभार प्रकट किया है। बैठक में मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के सभी संघीय पदाधिकारी मौजूद उपस्थित रहे ।