टिक टॉक स्टार सिंगर एंजल राय और सामी खान का नया म्यूज़िक वीडियो "रांझणा" रिलीज़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

टिक टॉक स्टार सिंगर एंजल राय और सामी खान का नया म्यूज़िक वीडियो "रांझणा" रिलीज़


मनोरंजन [अनूप नारायण] :
सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय एंजल राय की चर्चा इन दिनों उनके नए एलबम रांझणा को लेकर हो रही है। ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ इस विडिओ में एंजल ने सबको चौंका ही दिया है। "रांझणा" नामक इस म्यूजिक वीडियो में एंजल ज़ुबिन गर्ग के साथ मन को भावविभोर करने वाला गीत गाया है साथ ही वीडियो में भी उसने एक दमदार अभिनेत्री होने का भी एहसास करा दिया है।

दिल्ली की रहने वाली एंजल राय रूप रंग और प्रतिभा सब में सुपर स्वीट हैं। उनकी इस कामयाबी में हर कदम इस सुन्दर और सुरीली कन्या की हमराह उनकी मम्मी रीता राय रही हैं। रीता गीत लिखती हैं, एंजल गाना गाती है और वीडियो की मॉडल भी बन जाती है। एंजल के साथ इस गाने मैं मुख्य भूमिका मैं हैदराबाद के सामी खान है जिनको देख कर लगता ही नहीं की ये उनका पहला काम है ,इस गाने की सबसे ख़ास बात इसकी कहानी और ऐंजल और सामी की जोड़ी है जो बहुत ख़ूबसूरत लग रही है , इस गाने की शूटिंग मेघालय की ख़ूबसूरत लोकेशन पर की गयी है ज़ी म्यूजिक से एंजल का एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है "आनेवाला पल" जिसमें ज़ुबिन गर्ग साथी गायक कलाकार हैं और अभिनव वोरा का संगीत है। ज़ी म्यूजिक कम्पनी ने ही इसके पहले इसी टीम अर्थात् रीता राय के गीत, अभिनव वोरा के संगीत से सजा एक दूसरा गीत "एक नज़र" जारी किया था, जिसमें एंजल के साथ वीडियो मेंं पुरुष मॉडल विवेक वोरा हैं। एंजल के गले की मधुरता सहज रूप से दिल में समा जाती है।

एंजल का अभिनेत्री रूप भी वीडियो में अपना असर डालने लगता है। इनका एक और अलबम आनेवाला है, वॉट्सएप का नम्बर जो स्लो मोशन फेम सिंगर नक्काश अज़ीज़ के साथ गाया है।

एंजल का प्रथम म्यूजिक वीडियो सा रे गा मा द्वारा रिलीज किया गया था -- "जब छाये मेरा जादू ..."।उनका जादू तो सचमुच चल गया। एंजल राय की आवाज़ और सूरत दोनों सोशल मीडिया के दर्शक जानने पहचानने लगे हैं। टिक टॉक पर उनके बनाए विडीयो वखरा स्वैग और कल रात ऑनलाइन मिली एक लड़की"को करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। एंजल राय श्रेया घोषाल को अपनी फेवरेट सिंगर और माधुरी दीक्षित व कटरीना को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री मानती हैं।

Post Top Ad