Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : शौचालय निर्माण में को लेकर चार पंचायतों में लगाया गया शिविर

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
  शुक्रवार को शौचालय निर्माण को  प्रखंड के चार पंचायतों में शिविर लगाया गया। शौचालय निर्माण व ओडीएफ को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए शिविर लगवाया। प्रखंड के सारेबाद, लालीलेवार,  थम्बन दहियारी मे प्रचार प्रसार करके शौचालय निर्माण के लिए और किसी घर छुटे नहीं जिसे लेकर प्रचार प्रसार किया गया।


 पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में वार्ड सदस्य, पंच सदस्य , विकास मित्र, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, आवास सहायक, किसान सलाहकार, सरपंच, स्वच्छता ग्राही, जीविका दीदी को लगाया गया। प्रखंड के सभी कर्मियों छुटे हूए घर को सर्वे करके जल्द निर्माण व  भुगतान करने की बात की गई।सारेबाद पंचायत में सीडीपीओ अमृता रंजन, लालीलेवार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सतेन्द्र नारायण, थम्बन मे अंचलाधिकारी अनील कुमार चौबे, दहियारी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी को नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों आवेदन लिया गया। 


डीडीसी अनील कुमार ठाकुर ने सारेबाद पंचायत भवन में शौचालय निर्माण व भुगतान को लेकर सख्ती से निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर दो दिन तक शिविर लगाकर ओडीएफ करे। ग्रामीणों ने डीडीसी से मुखातिब होते हुए कहा कि भुगतान मे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होंगे और कोई बीचौलियों को घुस नहीं देने पड़गें। यदि कोई भी शौचालय भुगतान के लिए घुस मांग करे तो उनसें सीधे सम्पर्क करने की बात की। पंचायत के जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मियों से जुड़े हुए लोग के घर में शौचालय नहीं मिलेंगे तो नपेंगे।  इस अवसर पर जिला सम्वयक सुधीर कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, सीडीपीओ अमृता रंजन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सतेन्द्र नारायण , अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे मुखिया जुली , सुन्दर लाल सिंह  , प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार, पीआरएस रमेश कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

Input - (मदन शर्मा,सोनो)