सुगौली/मोतिहारी [अनूप नारायण] :
गंगा बचाओ अभियान के तत्वधान में 19 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय में समाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थापक विकास चंद्र गुड्डू बाबा ने बताया कि समाजिक योद्धा सम्मान की शुरुआत देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की गृह स्थली जीरादेई से इस संकल्प के साथ शुरू किया गया की समाजिक योद्धा सम्मान इस राज्य के 38 जिलों में किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में समाज हित में जो लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं।
वहीं संस्था के सदस्य सुजीत रमन सिंह ने कहा की इस कार्यक्रम में 30 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमे एस डीओ प्रिय रंजन राजू ,बीडीओ सरोज बैठा,सीओ ज्ञानप्रकाश शेरफीन,थानाध्यक्ष रोहित,पताही थानाध्यक्ष विकास तिवारी,,रेल थानाध्यक्ष शंकर राम,प्रबन्धक रमेश ओझा,अनिकेत पांडेय,एहसान आलम,रामप्रताप सिंह,विजेंद्र मिश्रा, समाज के आवाज उठाने वाले पत्रकारों व समजसेवीओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डी आंनद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत रमण सिंह,अंजू रोमा,दिव्यांशु कुमार, विजय राज सहनी , अमरूल आलम, उमेश साहनी, रूपेश कुमार झा, गोविंद कुमार सिंह, असलम खान, मुन्ना कुशवाहा, रामचंद्र, अजीत मिश्रा, मुन्ना खान, बबलू सहनी सहित कई लोगों ने योगदान दिया।